बीबीसी टाइम्स इन उज्जैन 19 अक्टूबर 2021
उज्जैन। शहर में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपना नाम शैलेंद्र बताकर एक नाबालिक को प्रेम जाल में फंसाया और 4 साल तक उसके साथ कुकर्म करता रहा बाद में यह पता चला कि उसका नाम शैलेंद्र नहीं है जबकि वह सोहेल है अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि आखिरकार 4 साल तक उस नाबालिग को युवक का नाम पता और ठिकाना पता क्यों नहीं चला जबकि 1 घंटे में ही युवक के हाव भाव से यह पता चल जाता है कि वह कौन से समाज से ताल्लुक रखता है मंगलवार की दोपहर में माधव नगर थाने में इस प्रकार का मामला सामने आया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अखिल भारतीय हिंदू महासभा संगठन द्वारा एक नाबालिक बालिका को लेकर माधव नगर थाने पर पहुंचे।उस नाबालिग बालिका की माता और बालिका साथ में थी पुलिस को बताया संजीवनी हॉस्पिटल के आसपास मेरी 17 साल की बेटी कोचिंग जाती थी उस दौरान एक युवक जिसका नाम शैलेंद्र बताया बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। पिछले 4 साल से घटना को अंजाम दे रहा जब बाद में पता चला शैलेंद्र बताने वाला युवक वास्तविकता में सोहेल है इस कारण नाबालिग बालिका अपनी माता के साथ और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के संगठन के लोगों के साथ माधवनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।माधव नगर पुलिस ने कई धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस थाना माधवनगर में पूरी घटना सुनकर पुलिस थाना नरवर संपर्क किया। घटना स्थल पुलिस थाना नरवर में होने से नरवर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर लॉकअप में डाला।