Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 07 अक्टूबर 2021/ रतलाम आईटीआई परिसर में एकत्रित आईटीआई पास आउट 32 युवाओं को लेकर बस गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट के लिए रवाना हुई जहां उन्हें 20 हजार रूपए प्रतिमाह पर 7 माह के लिए रोजगार का अवसर मिला है।

इनमें से अच्छे परफॉर्मेंस वाले युवाओं को कंपनी आगे भी जॉब में रख सकती है। इनमें रतलाम के अलावा आसपास के जिलों तथा राज्यों के भी युवा सम्मिलित है।

युवाओं को ले जा रही बस को आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री एच.के. बाथम, श्री के.एस. गोयल, श्री गौरव कौशल, श्री प्रफुल्ल सोनारकर भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!