Tue. Aug 5th, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 06 अक्टूबर 2021

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन के तत्वधान मे पुर्व गवर्नर स्वर्गीय लायन पुष्पेन्द्र जसोरिया की स्मृति मे लायंस सेवा सप्ताह अन्तर्गत पीडियाट्रिक कैन्सर के सम्बंध मे सेमिनार एवं जनजागरुकता अभियान का आयोजन 7 अक्टूबर 2021 को फ्रीगन्ज स्थित श्रीप्लाजा पर दोपहर 2 से 3:30 बजे तक किया जा रहा है।सिटी प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे डॉक्टर एस के सलुजा ने बताया की कैन्सर एक जानलेवा बिमारी है लेकिन समय रहते इसके लक्षणो की पहचान कर इससे भी छूटकारा पाया जा सकता है कैन्सर कई प्रकार के होते है जरुरी होता है समय रहते इनकी पहचान करना एसे ही लक्षणो के बारे मे जानकारी देने के लिये सेमिनार मे मुख्य चिकित्सक डॉक्टर मयंक पंचोली (पीडियाट्रिक कैन्सर स्पेशलिस्ट) व डॉक्टर नित्या जैन शाह (महिलाओ से सम्बंधित कैन्सर स्पेशलिस्ट) सेमिनार मे कैन्सर से संबंधीत जानकारी एवं उससे बचाव के उपाय के बारे मे जागरुक करेंगे ।

error: Content is protected !!