Tue. Aug 5th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 06 अक्टूबर हिंदू धर्म में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता के भक्तो को माता के नो दिवसीय आराधना पर्व नवरात्रि का शुभारंभ कल से होने जा रहा है । कई दिनों से भक्तो को यह असमंजस था की गरबे होंगे या नहीं परन्तु शासन की और से अनुमति मिलने के बाद यह स्थिति साफ हो गई है । अब कॉलोनी और गली मोहल्लों में गरबे का आयोजन हो सकता है । तथा ढोल डीजे सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक बजा सकते है ।

शहर के कालिका माता मंदिर को निगम प्रशासन द्वारा भक्तो के लिए सजा कर तैयार किया जा चुका है ।

पूर्व वर्ष गरबे और मेले पर थी रोक –पूर्व वर्ष शासन द्वारा कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़े स्तर पर आयोजन निरस्त कर दिया था किंतु इस बार चुनावी माहौल को देखते हुए शासन ने सीमित संख्या और सीमित संख्या में गरबे का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की है

error: Content is protected !!