Mon. Aug 4th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 30 सितंबर । शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ.प्रदीप जैन एवं संस्थापक सचिव महेंद्र छाजेड़ ने कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद जी गहलोत के रतलाम आगमन पर सर्किट हाउस पहुंच कर शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष. डॉ प्रदीप जैन ने अमृता नीम गिलोय का पौधा श्री गहलोत को भेंट किया और कहा कि आपने मालवा का गौरव बढ़ाया है और आपके रतलाम आगमन पर रतलामवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस अवसर पर शहर विधायक श्री चैतन्य कश्यप भी उपस्थित थे। संस्थापक सचिव श्री महेंद्र छाजेड़ ने राज्यपाल श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!