Wed. Jul 9th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 30 सितंबर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन शासन निर्देशानुसार समुदाय में पोषण की जागरूकता लाने एवं स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध खाद्य सामग्री सब्जी , फल एवं पोष्टिक चीजो को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने हेतु समझ विकसित करने के लिये विभिन्न आयोजन आगनवाडी केन्द्र के माध्यम से प्रतिदिन किये जा रहे

इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं लायन्स क्लब समर्पण के संयुक्त तत्वाधान में ईश्वर नगर क्षेत्र जो कि पोषण स्तर अनुसार हाई वर्डन एरिया है पोषण किट का वितरण बच्चों के अभिभावको को बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं उनके खान – पान में इस प्रकार की पोष्टिक चीजे शामिल करने एवं जंकफूड चोकलेट , गोली आदि वस्तुओं से बच्चो को दूर रखने के उददेश्य से किया गया ।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा के मुख्य आतिथ्य एवं लायस क्लब समर्पण अध्यक्ष लायन मुबिना गौरी के विशेष आतिथ्य में शुरू हुआ । इस अवसर पर सचिव लायन अनिता झालीवाल कोषाध्यक्ष लायन वर्षा सारस्वत , लायन सुलोचना शर्मा , लायन वीना छाजेड , सेक्टर पर्यवेक्षक ऐहतेशाम अंसारी , आंगनवाडी कार्यकर्ता मनीषा प्रजापत विशेष रूप से उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा द्वारा अपने उदभोदन में क्षेत्रवासियों को ताजा पका भोजन नियमित समय पर करने एवं हमारे आस – पास जो खादय सामग्री आसानी से उपलब्ध है उनका उपयोग करने एवं बच्चो के स्वास्थ्य एवं उनके खान – पान के व्यवहार में बदलाव लाने की सलाह दी एवं लायन्स क्लब समर्पण द्वारा पोषण किट ( चना , सिंगदाना , गुड , मखाने , परमल ) बच्चों में वितरण करने हेतु धन्यवाद दिया ।

लायन्स क्लब अध्यक्ष लायन मुविना गौरी , लायन सुलोचना शर्मा , लायन वीना छाजेड द्वारा बच्चों एवं अभिभावको को संबोधित किया गया एवं पोष्टिक चीजे खाने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक ऐहतेशाम अंसारी द्वारा किया गया एवं आभार मनीषा प्रजापती द्वारा माना गया ।

इस अवसर पर क्षेत्र की आगनवाडी कार्यकर्ता किरण बहादर , बरखा खंडाला , प्रेमलता कछावा , शिवकन्या , अर्चना यादव , मधु राठौर , राधिका विजय कुँवर , रेखा परमार , सहायिका किरण साल्वी , सावित्री एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!