Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 21 सितम्बर 2021/ रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के रतलाम नगर में हवाई अड्डे की मांग की।

सांसद ने बताया कि रतलाम से 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे निकलने, पश्चिम रेलवे मंडल कार्यालय, टैक्सटाइल पार्क व औद्योगिक क्षेत्र विकास के दृष्टिगत संपूर्ण मालवा क्षेत्र के विकास के लिए रतलाम में हवाई अड्डा अत्यावश्यक है। सांसद ने पत्र के माध्यम से उपरोक्त मांग की। इसके अलावा झाबुआ हवाई पट्टी का विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण, बाउंड्री वॉल फेंसिंग की मांग की। साथ ही अलीराजपुर जिले में हवाई पट्टी निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। अलीराजपुर जिले में चंद्रशेखर आजाद नगर “अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद” की जन्म स्थली है, माँ नर्मदा के किनारे होने से नर्मदा परिक्रमा मार्ग से गुजरता है, अतः अलीराजपुर के चंद्रशेखर आजाद नगर में हवाई पट्टी की मांग की। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने आश्वस्त किया कि राज्य शासन से चर्चा कर मांग पर विचार किया जाएगा।

error: Content is protected !!