*B B C टाईम्स इन* रतलाम 20 सितंबर । अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली की स्थापना पूज्य गुरूदेव जैन दिवाकर चौथमल जी म.सा. के आदर्शों, उद्देश्यों एवं विचारों के अनुरूप की गई वही राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश के मार्गदर्शन में मानव सेवा, जीवदया, गौ सेवा, सर्वधर्म समन्वय की भावनाओं के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने का उद्देश्य रहा
उक्त विचार मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल बाफना ने व्यक्त किये राष्ट्रीय युवा शाखा के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने B B C टाइम्स इन को बताया कि अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली रजि रतलाम जिला की बैठक रतलाम स्थित रा. संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना के निवास पर हुई । बैठक में मंच की जिम्मेदारियां दी गई और पदों पर मनोनयन किया गया
बैठक अध्यक्ष बाफना, रा.संगठन मत्री अभय सुराणा, संदीप रांका ( गुरू), पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील कोचट्टा की सहमति से जिलाध्यक्ष पद पर शेखर नाहर जावरा, महामंत्री प्रत्युष चौधरी (भवानी मण्डी वाला रतलाम), जितेन्द्र खिमेसरा (सेजावता वाला) कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया ।मंच के उद्देश्य को लेकर सभी पदाधिकारियों ने कार्य करने का संकल्प दोहराया
राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने अपना आशीर्वाद देते हुए जनसेवा मानव सेवा कार्य करने की अपील की । शीघ्र ही जिले की युवा एवं महिला शाखा का भी विचार-विमर्श कर गठन किया जाएगा। राष्ट्र संत के निर्देश पर अभय सुराणा, शेखर नाहर आदि द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन जिले से मंच के सदस्यों को इसमें जोड़कर अन्य पदाधिकारियों का चयन विचार-विमर्श कर करेंगे । जिले की पूर्ण कार्यकारिणी के गठन के पश्चात शपथ विधि समारोह भी शीघ्र आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शेखर नाहर का बहुमान किया गया ।बैठक में रा. युवा शाखा के मीडिया प्रभारी निलेश बाफना, श्री विपिन श्रीमाल, अर्पित बाफना रतलाम आदि उपस्थित थे। संचालन अभय सुराणा ने किया एवं आभार विपिन श्रीमाल ने किया ।
