Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 20 सितम्बर अनंत चौदस पर हर वर्ष की तरह निकलने वाले अखाड़े को प्रशासन की कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए सीमित संख्या में कार्यक्रम करते हुए अगले वर्ष भव्य और आकर्षक तरीके से निकालने के संकल्प के साथ केवल शस्त्रों की पूजा एवं गुरु हनुमान जी की आरती करते हुए अखाड़े का समापन किया

श्री देवराज ग्रुप अखाड़ा के मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष देवराज ग्रुप अखाड़े की भव्य एवं आकर्षक तैयारियां थी किंतु तीसरी लहर के डर से प्रशासन द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष अखाड़े को नहीं निकालते हुए केवल आरती एवं शस्त्र पूजा करते हुए कार्यक्रम किए गए

उक्त कार्यक्रम में मुरलीधर गुर्जर,भरत गुर्जर,मोहनलाल धाभाई, मंगल लोढ़ा, हेमंत बागड़ी, शुभम गुर्जर,कपिल रावल,संदीप गुर्जर,जयदीप गुर्जर आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!