Sat. Aug 9th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम/ पिपलौदा 16 सितंबर – जिले में सत्यवीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी गुरुवार को समाजजनों ने धूमधाम के साथ मनाया। शहर व ग्रामीण अंचलों में मंदिरों पर सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा हुई।

वही नगर सहित क्षेत्र में तेजाजी के निशान का चल समारोह निकला। दोपहर में महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की गई। मन्नत वाले लोगों ने तांतियां उतारी।

जिले के पिपलौदा स्थित सत्यवीर तेजाजी मंदिर पर जात्री का आयोजन हुआ। सुबह से ही दूरदराज क्षेत्र से श्रद्धालु वीर तेजाजी के दर्शन व मन्नत के निशान चढ़ाने पहुचे। जात्री का आयोजन देर शाम तक चला।भगवान नागराज महाराज मंदिर पर भी भक्त दर्शन वंदन हेतु पहुचे। कोरोना गाइडलाइन की वजह से परम्परागत निकलने वाली झांकियों का कारवाँ इस वर्ष भी नही निकल सका

तेजादशमी पर मंदिर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया व आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। समाजजनों द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया।

error: Content is protected !!