Thu. Jul 31st, 2025

*B B C टाइम्स इन रतलाम* 25 अक्टूबर रतलाम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला को ब्लड को लेकर परेसान थे। महिला का हीमोग्लोबिन कम था । डॉक्टर ने जल्द ही ब्लड की व्यवस्था करने को कहा था । ब्लड की व्यवस्था को लेकर परिजन बहुत परेसान हो रहे थे महिला की जान को खतरा था,, महिला की स्तिथि की जानकारी 108 के क्वालिटी प्रभारी डॉ दीपक गरवाल को हुई तो उन्होंने महिला कांता बाई ग्राम बिलड़ी तह रावटी जिला रतलाम ब्लड बैंक में पहुचकर ब्लड डोनेट कि। इस से महिला की स्थिति में सुधार हुआ। डॉ दीपक गरवाल 108 क्वालिटी प्रभारी रतलाम पेशेंट का पूरा नाम -कांता बाई पति पप्पू भूरिया
गांव- बिलड़ी तह, रावटी जिला रतलाम
क्यों भर्ती हुई आपरेशन हुआ था githan का
जिला चिकित्सालय रतलाम में भर्ती थी

error: Content is protected !!