Wed. Aug 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम,26अगस्त2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे के अवसर पर मार्ग में जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर उनका स्वागत किया गया। पत्रकार मीडिया परिषद की जिलाध्यक्ष भरती यादव द्वारा सीएम का जोरदार स्वागत एंव अभिनदन किया गया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे के अवसर पर स्थानिय पत्रकार मीडिया परिषद विशाल हार पहनाकर सीएम का स्वागत किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में मीडिया परिषद एवं अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!