Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम/ चिकलिया 13 अगस्त : शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें रतलाम के छोटे से गांव चिकलिया के 17 वर्ष एथलीट विनायक पिता मुकेश जाट ने गोल्ड मेडल अर्जित किया

कोच मनीष द्विवेदी ने B B C टाइम्स इन को बताया कि स्पर्धा नेपाल देश के पोखरा मैं 7 से 11 अगस्त तक हुई जिसमें विनायक ने नेपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेपाल से आए प्रतिभागियों को पीछे छोड़ कर गोल्ड मेडल हासिल किया

विनायक ने 200 मीटर की रनिंग पूरी करने के लिए गांव में ही न्यूनतम संसाधनों में तैयारी की ओर गोल्ड मेडल जीत कर अपने कोच और देश का नाम रोशन किया है और ऐसे ही आगे भी तैयारी करते रहेगें। इसके पूर्व 17 जुलाई को विनायक ने गोवा में आयोजित राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्‍ड मेडल जीत चुके है।

error: Content is protected !!