Tue. May 21st, 2024

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 10 अगस्त जीवन का मूल मंत्र मेहनत है , कड़ी मेहनत की वजह से ही खिलाड़ियों को सफलता मिली है, ओलंपिक में भारतीयों को पदक कड़ी मेहनत से ही मिले हैं ,व्यक्ति को उद्देश्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए इससे सफलता का रास्ता आसान हो जाएगा,किसी भी व्यक्ति का जीवन में लक्ष्य सर्वोपरि होना चाहिए, लक्ष्य कठिन हो सकता है पर सफलता निश्चित मिलती है

यह बातमंडल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कहीं , डीआर एमसी गुप्ता रतलाम डिस्टिक राइफल एसोसिएशन द्वारा स्टेशन रोड पर आयोजित द्वितीय जिला स्तरीय शूटिंग चैंपियन के पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे इससे पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ सीएसपी हेमंत चौहान ने किया

संस्था सचिव नेशनल लेवल रजत पदक विजेता उमंग पोरवाल ने B B C टाइम्स इन को बताया कि चैंपियनशिप में रतलाम जिले के 23 खिलाडीयो ने भाग लिया जिसमें रिजुल अग्रवाल ने पीप साइट एयर राइफल युथ जूनियर व सीनियर वर्ग में स्वर्ण,लक्ष्यराज सिंह सोनगरा ने युथ व जूनियर में रजत सीनियर कैटेगरी में कास्य , ध्रुव पौराणिक ने सीनियर कैटेगरी में रजत, श्रव्या सोनी ने डिस्ट्रिक्ट रिकॉर्ड तोड़ कर पीप साइट राइफल में स्वर्ण , तनु श्री सिसोदिया ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण, सीनियर में शिवानी सोलंकी को कास्य , ओपन साइट राइफल प्रतियोगिता में युथ व जूनियर वर्ग में स्वर्ण युधर्व् प्रताप सिंह राठौर ,हर्ष वर्धनसिंह ने रजत , प्रियांस राज सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया । वैभव पांचाल ने सीनियर वर्ग में स्वर्ण ,युवराज सिंह शक्तावत ने रजत, रामेंद्र सिंह राठौर में कास्य व ओपन साइट महिला वर्ग में विभूति सिंह सिसोदिया ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे ।

सभी विजेताओं को डीआरएम गुप्ता तथा एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश सेठिया ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेंज ऑफिसर मोहित राज सिंह सांखला, ए.एस.पी. शूटिंग क्लब कोच वैभव जादौन व रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल को स्मृति चिन्ह दिए गए ।संचालन दिव्या पोरवाल ने तथा आभार सचिव उमंग सेठिया ने माना

error: Content is protected !!