Tue. May 21st, 2024


*B B C टाइम्स इन* रतलाम 10 अगस्त 2021 श्री लाल साँई चालिहा महोत्सव समिति, सिंधु युवा शक्ति एवं श्री लाल साँई बहिराणा मण्डली द्वारा आयोजित चालिहा महोत्सव में प्रतिदिन भगवान श्री झूलेलाल प्रतिमा का आकर्षक शंृगार, पूज्य बहिराणा साहेब (भजन संगीत), पल्लव आरती व ज्योति प्रवाहित जैसे धार्मिक आयोजन श्री कालिकामाता मंदिर के सत्संग हॉल पर हो रहे है।

सोमवार को छटे चालिहा महोत्सव में चेटी चण्ड के उपलक्ष्य 25 बहिराणा ज्योत प्रज्जवलित कर भगवान श्री झूलेलाल की पूजा-अर्चना व महाआरती की गई। महाआरती के बाद बहिराणा ज्योत झाली तालाब के जल में प्रवाहित की गई।

महोत्सव समिति के प्रमुख रामलाल चंदानी एवं चन्दप्रकाश अवतानी ने ज्योत बहिराणा बनाने की विधि में बताया कि एक थाल में आटे का मोदक, उसके ऊपर दीपक जिसमें शुद्घ देसी घी भर कर ड्रायफ्रुट जैसे इलाईची, काजू, बादाम, लोंग, फल, फ्रुट और सुगंधित फूलों से सजाया जाता है। एक बहिराणा लगभग पांच सौ रूपये मुल्य की लागत से बनता है। भगवान के समक्ष इस विधि से बने बहिराणा ज्योत प्रज्जवलित करने से जीवन खुशीयों की सुगंध से भर जाता है। जल में बहिराणा ज्योत प्रवाहित करने से जल-जीवों की उदर पूर्ति का पूण्य लाभ भी मिलता है।

बहिराणा ज्योत बनाने व प्रज्जवलित करने का लाभ विन्नी जसुजा, योगेश मोत्यानी, सतीश विजय हेमनानी, जय टेकचंदानी, पुष्पा दादी (खत्री), वंश मोत्यानी, योगेश मोत्यानी, स्व. विजय हेमनानी परिवार, कन्हैयालाल वच्छानी, कौशल्या मोरवानी (जयपूर), टिक्कु नानवानी, राजु लालवानी, हरि फुलवानी, पुरूषोत्तम भट्ट, सिमरन इदनानी, सुमित्रा अवतानी, राजू लद्दाराम छाबड़ा, श्याम ललवानी, पूजा छाबड़ा, डॉ. गौरवलाल चंदानी, गौतम रजानी, राजकुमार ममतानी, रामधुनी बहिराणा मण्डली ने किया है।

error: Content is protected !!