Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 09 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन पर की तरह ही वर्तमान समय में पुनः इसी प्रकार के एक आंदोलन की आवश्यकता केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने के लिए है !

यह बात शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कही शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को भारत छोड़ो आंदोलन,विश्व आदिवासी दिवस और युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस मनाया
शहर कांग्रेस कार्यालय पर हुए आयोजन में देश के महान महापुरुषों के चित्रों पर श्रघ्दासुमन अर्पीत किए !शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रकाश डाला

बैठक को जेम्स चाको, यास्मिन शेरानी, रजनीकांत व्यास, शांतिलाल मालवीय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरूद्दीन कचवाय, राजीव रावत, संगीता काकरिया आदि ने सम्बोधित किया! वक्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य शासन द्वारा अवकाश निरस्त करने का विरोध किया!

इस अवसर पर हितेश पैमाल,निशा विजय एडना, अनिल पुरोहित, जगदीश अकोदिया, सुजीत उपाध्याय रवि वर्मा,घर्मेन्द शर्मा , अनिल नादेंचा, , संजय खंडकर, नारायण पंड्या, ओमप्रकाश त्रिपाठी, विरेन्द्र प्रताप सिंह, साजिद कुरेशी, युसूफ शाह, रजिया मंसूरी ,आरिफा कछवाहा, भंवर लाल शर्मा, आजाद मामू ,विजय पंड्या, दीपक सेन, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे! बैठक का संचालन जोएब आरीफ ने किया

error: Content is protected !!