Sat. Aug 9th, 2025


*B B C टाइम्स इन* रतलाम 9 अगस्त 2021 श्री लाल साँई चालिहा महोत्सव समिति, सिंधु युवा शक्ति एवं श्री लाल साँई बहिराणा मण्डली के तत्वावधान में भक्तिभाव एवं हर्षोउल्लास के साथचालिहा महोत्सव मनाया जा रहा है। हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में रविवार को श्री कालिकामाता मंदिर सत्संग हॉल स्थित श्री झूलेलाल के मंदिर में हरे पौधों व हरे पत्तों से सजावट की गई।

इसमें सिंधी समाज की महिलाओं व पुरूषों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्घि की कामना की गई। समिति द्वारा सभी भक्तजनों को गमले सहित तुलसी के पौधों का वितरण किया गया।

9 अगस्त सोमवार को पहली बार चेटी चण्ड के उपलक्ष्य में 25 बहिराणा ज्योत प्रज्जवलित कर भगवान झूलेलाल की आराधना की जाएगी।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम मोत्यानी, चन्द्रप्रकाश अवतानी, सुमीत्रा अवतानी, गिरिश वाधवानी, सुनील मोत्यानी, सुमीत कुकरेजा, महेश वाधवानी, सौरभ मोदी, अशोक हेमनानी, नीरज आशा कुंगवानी, रोहित कांता लालचंदानी, महेश गिरधानी आदि समाजजन मौजुद थे।

error: Content is protected !!