Fri. May 17th, 2024

BBC टाइम्स इन उज्जैन 07 अगस्त 2021

उज्जैन। दिनांक 06.08.2021 को शाम को थाना प्रभारी निरी. मनीष मिश्र को विश्वसनीय मुखबिर से सुचना मिली थी कि दो बिना नम्बर कि मोटरसाईकल पर 06 व्यक्ति मुह पर कपड़ा बांधे उज्जैन रोड़ बड़नगर पर स्थित पेट्रोल पंप के आस-पास संधिग्द अवस्था में रैकी करते हुए वारदात करने कि नियत से घूम रहे है। उक्त सुचना पर थाना बड़नगर के उप निरी. सुरेन्द्र गरवाल उनि जितेन्द्र पाटीदार तथा सउनि दिनेश निनामा के हमराह 03 टीम बनाकर उज्जैन रोड़ बड़नगर में सर्चिंग कराई गई । उज्जैन रोड़ पाटीदार पेट्रोल पंप के आगे खेत में स्थित एक निर्जन भवन के सामने दो बिना नम्बर कि मोटरसाईकल दिखने उक्त टीम द्वारा छुपकर उस स्थान कि रैकी करने पर वहां पर 06 व्यक्ति आपस में बातचीत करते मिले जो आपस में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने कि योजना बना रहे थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल ही वहां दबिश दी गई पुलिस को आया देख कर उक्त सभी व्यक्ति मौके से भागने लगे तब पुलिस टीम द्वारा 04 आरोपीयों को पकड़ा गया तथा 02 आरोपी मोटरसाईकल से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चारों आरोपीयों कि पहचान मौके पर कि गई जो थाना बड़नगर क्षेत्र के कुख्यात फरार आरोपी जुबैर इमरान, सोनु दरबार तथा फिरोज होना पाये गये। तलाशी लेने पर आरोपी जुबैर से एक देशी पिस्टल तथा दो राउण्ड आरोपी सोनु दरबार से एक देशी कट्टा आरोपी इमरान से एक खटकेदार चाकु तथा बिना नंबर कि मोटरसाईकल व आरोपी फिरोज से एक लोहे कि रॉड व मिर्ची पावडर बरामद किया गया। मौके से फरार हुए आरोपीयों कि पहचान स्थापित करते इकवाल पिता भय्यु मुसलमान तथा भुरु पिता एहमद अली होना पाया गया। गिरफ्तार आरोपीयों के विरुद्ध थाना बडनगर में अपराध क्र.624/2021 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द किया गया है।


दिनांक 27.07.2021 को कोर्ट चौराहा स्थित जैन रेस्टोरेंट पर फरियादी आजमउद्दीन पर आरोपीगण जुबैर मोनु दरबार इमरान व लाला द्वारा चाकु तथा कट्टे से फायर कर जान लेवा हमला किया गया था। उक्त प्रकरण के बाद से आरोपीगण फरार थे, जिनपर पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
फरारी के दौरान पैसे कि आवश्यकता होने से इन लोगों के द्वारा पाटीदार पेट्रोल पंप पर डकैती डालने कि योजना बनाई गई थी किन्तु थाना बड़नगर पुलिस द्वारा कि गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरुप घटना के पूर्व ही आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी इमरान थाना बड़नगर क्षेत्र का कुख्यात आरोपी है जिसे वर्ष 2020 में जिला दण्डाधिकारी उज्जैन द्वारा एक वर्ष कि अवधि के लिए जिला बदर किया गया था। उक्त अवधि पुरी होने में अभी एक माह शेष है इस संबंध में भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोपी इमरान के विरुध्द प्रकरण पंजीबध्द किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी जुबैर थाना बड़नगर क्षेत्र का कुख्यात आरोपी है जिसके विरुध्द थाना बड़नगर में 10 प्रकरण पंजीबध्द है। आरोपी जुबैर थाना क्षेत्र बड़नगर के दो लुट के प्रकरणों में फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा 2000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी सोनु दरबार थाना इंगोरिया क्षेत्र के खरसौद खुर्द का निवासी जिसके विरुध्द थाना इंगोरिया में 03 प्रकरण तथा थाना बड़नगर में 02 प्रकरण पंजीबध्द है।
गिरफ्तार आरोपी फिरोज के विरुध्द थाना बड़नगर में 03 अपराध पंजीबध्द है।

error: Content is protected !!