*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 07 अगस्त देश में प्रभु श्री राम की जन्म भूमि पर वर्षो से चल रहा प्रकरण को 9 नवंबर 2019 को समाप्त किया गया और देश की सबसे बड़ी अदालत ने हिंदुओ के पक्ष में फैसला देते हुए विवादित स्थल पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनाने हेतु फैसला सुनाया । तथा न्याललय का फैसला आने के बाद 5 अगस्त 2020 को शासन ने देश के वरिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण की नीव रखी। हिंदू संगठन ने 5 अगस्त को देश में हिंदू दिवस घोषित किया गया ।
इसी अवसर पर श्री राम मंदिर भूमि पूजन प्रथम वर्षगांठ होने के अवसर गढ़कैलाश प्रखण्ड के क्षेत्र के हिम्मत नगर में वीर हनुमान मंदिर पर महा आरती का आयोजन रखा गया
आरती में विश्व हिन्दू परिषद विभाग धर्मप्रसार प्रमुख राम बाबूशर्मा , जिला अध्यक्ष डॉ जितेंद्र वर्मा, प्रखण्ड पालक गौरव शर्मा , प्रखण्ड अध्यक्ष संजय पाटीदार, प्रखण्ड उपाध्यक्ष नानु पंचाल , प्रखण्ड मंत्री शुभम शर्मा , प्रखण्ड सहमन्त्री योगेश रेगर, प्रखण्ड सयोजक आशु टांक , सह सयोजक विशाल राठोड़ ,प्रखण्ड गो रक्षा प्रमुख संजय प्रजापत, प्रखण्ड धर्म चार प्रमुख शुभम चौहान व खण्ड कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।