Sun. Dec 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 5 अगस्त वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ की शाखाओं का गठन किया गया । जिसमें मण्डल कार्यालय से गौरव दुबे व इंजीनियरिंग शाखा से राजेन्द्र चौधरी को शाखा सचिव नियुक्त किया गया । साथ ही यातायात शाखा से गौरव संत व इंजीनियरिंग शाखा से धनंजय शर्मा को शाखा अध्यक्ष बनाया गया ।

वें.रे.म.स के मण्डल मंत्री बी.के. गर्ग ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करतें हुए कहा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रही जो मज़दूर संघ सदस्यता में लगातार छटे वर्ष प्रथम रहा । मज़दूर संघ कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मण्डल कार्यालय शाखा से विकास राठौर, नवनीत कुशवाह इंजीनियरिंग शाखा से अशोक टंडन ,अमित चौहान, अभिनव बरवे, अरविंद शर्मा, गौरव भटनागर व नवीन पाल नवनियुक्त शाखा पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया

तत्पश्चात संगठन की गतिविधियों पर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण मुद्दो पर सभी ने अपने विचार रखे । साथ ही मण्डल अध्यक्ष रफीक मंसूरी का जन्मदिन मनाया गया

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर, संयुक्त मण्डल मंत्री चंपालाल गढ़वानी, सहायक मण्डल मंत्री दीपक भारद्वाज, अभिलाष नागर,हिमांशु पेटारे,संजय कुमार, वाजिद खान, आशाराम मीणा, मोहित टांक,सुमित गर्ग,संजय यादव सहित अन्य मौज़ूद रहे । कार्यक्रम का संचालन दीपक गुप्ता ने किया ।

error: Content is protected !!