*B B C टाइम्स इन* रतलाम 4 अगस्त 2021 आज कोरोना महामारी से समाज में भय व्याप्त है। ईश्वर नाम की औषधि महामारी से बचने का सहारा मात्र है। श्रावण माह जगत के पालनकर्ता एवं जगत जननी मां शक्ति की साधना करने का समय है। ऐसे में उनकी आराधना करना फलदायी होता है। महामारी के शमन एवं जनकल्याण की प्रार्थना को लेकर कोमल नगर स्थित श्री सिद्घेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 9 अगस्त सोमवार से 17 अगस्त मंगलवार तक किया जाएगा। इसमें गुरू दिनेश व्यास घटवास वाले के सानिध्य में कथा वाचक पं. हेमन्त व्यास के मुखारविंद से दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन होगा।
उक्त जानकारी देते हुए पं. अखिल स्नेही ने बताया कि महामारी से बचाव के लिए गुरूपूर्णिमा से निरंतर 20 अगस्त शुक्रवार तक महादेव का 108 रूद्राभिषेक, शतचण्डी दुर्गा पाठ, 108 सुन्दरकाण्ड पाठ, सवालक्ष्य महामृत्यृजंय पाठ एवं हवन का आयोजन मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इसमें भूदेव पं. अखिल स्नेही, पं. रविरावल, पं. उमाशंकर शर्मा, पं. नरेन्द्र शर्मा, पं. अनिल शर्मा, निर्मल उपाध्याय के सानिध्य में मंत्रोचार के बीच प्रतिदिन क्षैत्रवासी धार्मिक आयोजनों में भाग लेकर धर्म लाभ ले रहे है।
इस धार्मिक आयोजन में मंदिर समिति के ठा. विरेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रमोद जैन, निमानी जी, गोपाल शर्मा, मांगीलाल उपाध्याय, भरतलाल मुनिया आदि पदाधिकारीयों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।
