Sat. Dec 6th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 29 जुलाई रातलम में इंडियाज टॉप मॉडल सीजन 2 के ऑडिशन का आयोजन हुआ जिसमे काई प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया ऑडिशन में जज के रूप में इसी शो इंडियाज टॉप मॉडल सीजन 1 की मनीषा व्यास जो मिस एम.पी. का ख़िताब जीत छुकी है उनके द्वार हुआ जो की इस बार प्रोफेशनल मॉडल के रुप में इस शो में जाएगी

अग्रवाल प्रोडक्शंस के फाउंडर श्री आकाश मित्तल ने बताया की सीजन 1 से इस बार बहुत अलग होने जा रहा है, हर फाइनलिस्ट को वेब सीरीज के 10 एपिसोड में काम करने का मोका दिया जा रहा है, जहां कई तरह के टास्क करने का मोका मिलेगा पिछले सीजन की तरह ये सीजन भी बहुत अच्छा होगा।

आकाश मित्तल ने बताया की रतलाम एक प्रतिभा की नगरी है बस यहाँ के लोगो को एक मोके की जरुरत है पिछले साल ये मोका रतलाम की बेटी को मिला और उन्होने रतलाम का नाम पूरे मध्य प्रदेश में रोशन किया..

error: Content is protected !!