*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 29 जुलाई शासन द्वारा किसानों के हित में रतलाम जिले के ग्राम पंचायत सेवरिया में पुरानी बावड़ी के स्थान पर तालाब बनने का प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी किंतु उक्त स्थान पर तालाब नही बनाया जाकर शासन से मंजूर हुई राशि जालसाजी करके सेवरिया सह सचिव द्वारा हड़प कर ली गई ।
आवेदन पत्र
जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सेवरिया के किसानों ने सीएम हेल्पलाइन , रतलाम कलेक्टर , जिला पंचायत सीईओ , को लिखित में आवेदन देकर मामले से रूबरू करवाया किंतु अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नही की गई
मामला बढ़ता देख ग्राम पंचायत सेवरिया के सह सचिव नेपाल सिंह चौहान ने थाना बिलपांक में उक्त मामले में आवेदक के विरुद्ध झुठी शिकायत के लिए आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया।
ग्राम के सह सचिव नेपाल सिंह चौहान ने फर्जी तरीके से किसानो का हक के रुपए हड़पे है जिस मामले में मेने जिला प्रशासन को कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है किंतु सह सचिव ने मेरी कार्यवाही को देख थाना बिलपांक में गलत शिकायत का आवेदन दिया है जिसकी शिकायत मेने आज जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर को की है ।
जितेंद्र सिंह चावड़ा -ग्रामीण ग्राम पंचायत सेवरिया ।
ग्राम पंचायत सेवरिया के सह सचिव ने उक्त मामले के आवेदक के खिलाफ आवेदन किया है कल इन्हे जांच के लिए थाना बिलपांक पर बुलवाया है । मामले में आगे की कार्यवाही कल की जाएगी ।
गिरधारी परमार थाना बिलपंक