Thu. Jan 22nd, 2026

*B B C टाइम्स इन* 03 जुलाई वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत पूर्णकालिक बैठक दिनांक 29 एवं 30 जून को भोपाल में आयोजित की गई थी जिसमें क्षैत्रीय एंव प्रांतीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ साथ नवीन कार्यकर्ताओं के दायित्व भी निर्धारित हुए

बैठक में वनवासी कल्याण परिषद देवास एवं उज्जैन जिले के संगठन मंत्री श्री कमलेश जी शर्मा को रतलाम जिले का सह संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है

श्री शर्मा पूर्व में देवास एवं उज्जैन जिले में संगठन मंत्री की कमान संभाल रहे थे अब रतलाम जिले में सेवा देंगे।
श्री शर्मा रतलाम जिले में कार्यकर्ताओं से मजबूत पकड़ एवं जमीन स्तर के कार्य से पूरे जिले में अपनी छवि बनाए हुए हैं इस नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष है।

error: Content is protected !!