Thu. Jul 31st, 2025

BBC टाइम्स इन उज्जैन 30 जून 2021

उज्जैन।माँ शिप्रा तैराक दल द्वारा आज अच्छी वर्षा की कामना कर तथा माँ शिप्रा 4 महीने पूर्ण रूप से स्वच्छ जल से कल – कल बहे इसी कामना में माँ शिप्रा की आज पूजन अर्चना की गई। तथा कोरोना महामारी से पूरी दुनिया कोरोना मुक्त हो जाये। आज कार्यक्रम में माँ शिप्रा तैराक दल के अध्यक्ष पं. हिमांशु व्यास ,दल के सचिव संतोष सोलंकी, कमल कहार, नाना कहार, किशोर कहार, पप्पू कहार, हुकुम ठाकुर, अर्जुन कहार ने पूजन अर्चना की गई। जानकारी सपना माली ने दी।

error: Content is protected !!