Thu. Aug 7th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 18 जून। नगर निगम में ऐसे कर्मचारी जिनका सेवा में रहते निधन हो गया उनके परिवार के सदस्यों को अनुकम्पा नियुक्ति दिये जाने तहत नगर निगम द्वारा आज 3 व्यक्तियों की अनुकम्पा नियुक्ति के आदेश जारी किये जारी किये गये आदेश निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा प्रदान किये गये।

निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा श्री अमर-बसंत चौहान, श्री सुनील-रामप्रसाद डागर व श्री राजेश-देवकरण को सफाई संरक्षक के पद का नियुक्ती आदेश प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नियुक्ति आदेश वितरण के दौरान उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!