Wed. Jan 14th, 2026

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 18 जून– उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण परिक्षार्थियों के हित में ओपन बुक पद्धति से परीक्षा लेने का निर्णय लिया था । जिसको आदेश जारी होते ही विक्रम यूनिवर्सिटी ने भी यूजी पीजी की ओपन बुक पद्धति से होने वाली परीक्षा का टाइम टेबल विक्रम यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया

प्रथम पेपर 28 जुन को पीजी के सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी ओर यूजी में तृतीय वर्ष की परीक्षा 30 जुन से आयोजित की जाएगी । सभी परिक्षार्थियों को पेपर अपलोड होने के महज 5 दिन का समय दिया जायेगा जिसमे सभी विद्यार्थियों को 5 दिन में उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखकर पास ही के संग्रहण केन्द्र में जमा करवाना होगा ।

error: Content is protected !!