Sat. Aug 9th, 2025

*तुषार शर्मा की रिपोर्ट*

*B B C टाइम्स इन* 17 जून श ह र की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था के सम्बंध में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सही करने के आदेश नगर निगम को दिए है किंतु कलेक्टर का सख्त आदेश श ह र में आई तेज बारिश के कारण खुले नाले उफान में आते हुए दिख रहे है । श ह र के खुले हुए नाले तेज बारिश के कारण उफान पर आने से नाले का सारा गंदा पानी कचरे के साथ सड़को पर आ जाता है । नालों में निरंतर साफ सफाई नहीं होने से कचरा जमा हो जाता है । ओर तेज बारिश में नाला उफान पर आ जाता है ।

आज एक ऐसा ही मामला हरमाला रोड स्थित ताज स्टोन के समीप बने नाला उफान पर आने से गो माता के साथ हादसा हो गया उफनते नाले में कचरा जमा होने से गाय कचरे के दलदल में जा फंसी जिसको देख ताज स्टोन के संचालक ने तुरंत रस्सी और लकड़ी की व्यवस्था कर और राहगीरों की मदद से मास्टर अब्दुल हक़ की मदद से गाय को बाहर निकाला और नाले की सफाई की । किंतु लापरवाह नगर निगम को घटना –· दुर्घटना खुली चेतावनी देती नजर आ रही है । फिर भी अब तक वर्षो से नगर निगम ने खुले नाले को बंद नही करवाया

error: Content is protected !!