Wed. Jan 14th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 06 जून 2021


उज्जैन: आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा शनिवार को टी.एल. समीक्षा बैठक में नगर निगम के चल रहे निर्माण कार्यो, झोन कार्यालयों अन्तर्गत संपादित होने वाले कार्यो, सीएम हेल्प लाईन, कलेक्टर टीएल, उत्तरा पोर्टल, इत्यादि अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की गई।
बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि टी.एल. के समस्त विषयों को तत्परता से लेते हुए एक सप्ताह में पूर्ण करें। टी.एल. में उन विषयों को ही प्रमुखता से लाए जिनका निराकरण 15 दिवस की कार्य अवधि में पूर्ण कर सके अन्य विषयों को विभागीय बैठको में ही निराकृत किया जाए। सीएम हेल्प लाईन, उत्तरा तथा निगम कंट्रोल रूम पर प्राप्त किसी भी शिकायत को टालें नहीं। यदि किसी दूसरे अधिकारी या विभाग से संबंधित कोई शिकायत आपको प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारियों से आपस में चर्चा और तालमेल के साथ निराकरण कराएं, विभागों की अपीलो एवं जवाबो को समय सीमा में पूरा करें। शहर में चल रहे निर्माण कार्यो एवं लम्बित कार्यो की जानकारी प्राप्त कर प्रचलित कार्यो को गति प्रदान करने तथा लम्बित कार्यो को अविलम्ब आरंभ करने के साथ ही साफ-सफाई, भवन अनुज्ञा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण आवश्यक बिन्दुओं की भी समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

error: Content is protected !!