Sun. Aug 3rd, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 31 मई । नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विभाग में कार्यरत् श्री गणेशलाल माली भृत्य की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण हो जाने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भाव-भीनी विदाई दी गई।

उपायुक्त श्री विकास सोलंकी ने श्री गणेशलाल माली को हार पहनाकर, शाल-श्रीफल, प्रशस्ती पत्र व उपहार भेंट कर तथा साफा बांधकर सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। किया।
इस अवसर पर निगम अधिकारी सर्वश्री सुभाष गोयल, एम.के. जैन, विजय बालोद्रा, जसवन्त जोशी सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!