Mon. Jan 12th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 29 अप्रैल देश पर जब जब आपदा आती है, तब सेवा के लिए सदा तत्पर रहने वाले, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सम वैचारिक संगठन सेवाभारती द्वारा कोरोना संक्रमण की इस आपदा में रतलाम जिले में विगत एक माह से कई प्रकार की सेवाएं की जा रही है। सेवा भारती की आपदा प्रबंघन केन्द्र के माध्यम से कोरोना सेवाकार्य हेल्पलाईन लैडलाईन (24‌‌‌‌‌‌‌‌‌‍ घंटे 7 दिन) कार्यालय का उद्घाटन माननीय जिला संघ चालक सुरेंद्र सुरेका एवं सेवाभारती प्रांत प्रकल्प प्रमुख पार्थजी शास्त्री के करकमलो द्वारा किया गया ।

जिला प्रचार प्रमुख विवेक जायसवाल ने बताया कि कोरोना संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता हेतू (24‌‌‌‌‌‌‌‌‌‍ घंटे 7 दिन) निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:-जीवराज पुरोहित : 89891 89275,दीपक तिवारी: 94259 77609,विकल्प सांकला: 87709 16667

सेवाभारती द्वारा कोरोना आपदा के अन्तर्गत 20 आयामों की सेवाकार्य की पृथक पृथक टोलीयो का निर्माण किया गया है, जिसमे अस्पताल प्रबंधन समिति,जरुरतमंदो और संक्रमित परिवारों की भोजन राशन व्यवस्था, वैक्सीनेशन , एम्बुलेैंस वाहन,कोविड टेस्टिंग,सीटीस्कैन आदि प्रमुख आयाम है।

इस अवसर पर विभाग कार्यवाह आशुतोष जी शर्मा, जिलाप्रचारक विजेन्द्रजी गोठी, विभाग समरसता प्रमुख सुरेन्द्रसिंह जी भामरा,जिला सेवाभारती प्रमुख योगेशजी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!