Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 29 अप्रैल 2021

उज्जैन । जिला प्रशासन आवश्यकता को देखते हुए निरंतर कोविड स्वास्थ्य सेवा एवम सुविधाओं मे बढ़ोतरी करता जा रहा है.। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश व पहल से आज माधवनगर हॉस्पिटल में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सपोर्ट बेड प्रारंभ किए गए इस तरह माधवनगर में अब कुल 181 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हो गए हैं ।ननि. कमिश्नर एवं कोविड नोडल श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि आज प्रारंभ किए गए नए ऑक्सीजन बेड पर प्राथमिकता के आधार पर वेटिंग के मरीजों को एडमिट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि माधव नगर हॉस्पिटल में चिकित्सकों जिनमें डॉक्टर एचपी सोनानीया ,डॉक्टर संजीव कुमरावत एवं डॉ सोनाली अग्रवाल शामिल है के मार्गदर्शन में चिकित्सा विभाग का स्टॉप जी जान से मरीजों की सेवा में लगा है और इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं। आज यहां से 08 मरीज ठीक होकर घर गए है।

error: Content is protected !!