Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 26 अप्रैल 2021


उज्जैन।भैरवगढ़ क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री चलाने वाला सरपंच 8 दिनों बाद सलाखों के पीछे पहुंच गया है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की है जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। सरपंच की गिरफ्तारी के बाद चर्चाएं सामने आई हैं कि सरपंच शाम को खुद थाने पहुंचकर पेश हुआ है।
ग्राम बांसखेड़ी में सामुदायिक भवन का इस्तेमाल गांव के सरपंच नरेन्द्र कुमावत द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री के रूप में किया जा रहा था। उसने खेत में शराब बनाने का पूरा प्लांट डाल रखा था। 16 अप्रैल को मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, एएसपी अमरेन्द्रसिंह, एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी थी। 8 ड्रमों में भरी लाखों रुपए कीमत की स्प्रिट, शराब की बोतल भरने की नोजल मशीन के साथ हजारों रुपए कीमत की शराब और एक चौपहिया वाहन जब्त किया गया था। दूसरे दिन भी पुलिस ने बांसखेड़ी पहुंचकर अपनी कार्यवाही को जारी रखा था और खेत में बने कुए से स्प्रिट के खाली ड्रम निकाले गए थे। मामला पूरी तरह से जहरीली शराब का था जिसके चलते प्रशासन ने सरपंच का मकान और अवैध फैक्ट्री को जमींदोज कर दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। सरपंच पूर्व भाजपा विधायक का समर्थक होना बताया जा रहा था। जिसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं सामने आ रही थी। इस बीच रविवार शाम पुलिस ने सरपंच नरेन्द्र को घर लौटते समय रास्ते से गिरफ्तार करने का खुलासा कर दिया। सरपंच की गिरफ्तारी के बाद यह बात भी सामने आई कि वह खुद शाम को थाने पहुंचकर पेश हुआ है जिसमें कुछ राजनीतिक लोगों का हाथ है। लेकिन पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार करने की बात कही गई है। सरपंच पर रासुका लगाई गई है जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उसे बाद में प्रोटेक्शन वारंट पर जेल से पूछताछ के लिए लाया जा सकता है। सरपंच के खिलाफ पूर्व में भी दो से तीन केस दर्ज होना सामने आए हैं।

error: Content is protected !!