BBC टाइम्स इन उज्जैन 22 अप्रैल 2021
उज्जैन 22 अप्रैल। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मक्सी रोड में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेन्टर 23 अप्रैल से प्रारम्भ किया जा रहा है। यहां की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन आज मीडिया को कराया गया। इस अवसर पर विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, आईएमए के डॉ.कात्यायन मिश्र, समाजसेवी श्री रवि सोलंकी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
विधायक श्री पारस जैन ने इस सम्बन्ध में बताया कि समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह कोविड केयर सेन्टर प्रारम्भ किया गया है। यहां पर ऐसे मरीजों को रखने एवं उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की जायेगी, जिनके घरों में पृथक से क्वारेंटाईन में रहने की व्यवस्था नहीं है। विधायक श्री जैन ने सामाजिक संस्थाओं एवं सक्षम लोगों से सेवा के इस कार्य में जुड़ने की अपील की है। संस्थाएं ऑक्सीजन कांसंट्रेटर व राशि का दान कर सकती हैं।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आने वाले समय में कोविड केयर सेन्टर में 900 बेड की व्यवस्था करने की योजना है। 24 अप्रैल से यहां 100 बेड प्रारम्भ किये जा रहे हैं। इस सेन्टर के संचालन में आईएमए द्वारा सहयोग किया जा रहा है। प्रायवेट डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि यहां सामान्य लक्षणों वाले कोविड पॉजीटिव मरीजों को रखा जायेगा। साथ ही इस सेन्टर पर ऑक्सीजन कॉसंट्रेटर की सुविधाएं भी दी जा सकेंगी। निकट भविष्य में यहां पर एयर सेपरेशन मशीन लगाकर ऑक्सीजन बेड स्थापित किये जायेंगे। समाजसेवी श्री रवि सोलंकी ने बताया कि उद्योगपतियों एवं व्यापारियों द्वारा उज्जैन सिटीजन फोरम के माध्यम से यहां पर 50 लाख रुपये लागत का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी क्षमता तीन हजार लीटर प्रतिघंटा ऑक्सीजन देने की रहेगी।