Wed. Jan 14th, 2026

तुषार शर्मा की रिपोर्ट

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 18 अप्रैल विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल हनुमान प्रखंड द्वारा शनिवार को मोहन टॉकीज व घासबाजार आदि मोहल्ले में लोगो को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया ओर जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे उन्हें मास्क का वितरण किया एवं कोरोना संक्रमण के विषय में जानकारी दी । ओर जिन परिवार मे कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले है वहा उनके घर और मोहल्ले मैं नगरनिगम के द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया ।

अभियान में मुख्य रूप से हनुमान प्रखंड पालक व विश्व हिंदू परिषद जिला कोषाध्यक्ष मुकेश व्यास,प्रखंड अध्यक्ष मनोज पंवार,प्रखंड उपाध्यक्ष मोनू मराठा,रवि पंवार,प्रखंड मंत्री कृष्णा भामा एंव हनुमान प्रखंड कार्यकर्ता व खण्ड पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!