Wed. Jan 14th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 16 अप्रैल। कलेक्टर एवं प्रषासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री गोपालचन्द्र डाड व निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देषानुसार ऐसे व्यक्ति जो कि खुले में कचरा डालकर षहर को गंदा कर रहे है उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

खुले में कचरा डालकर गंदगी करने पर स्पॉट फाईन दल द्वारा मोहम्मद रफीक घांस बाजार पर 500, हरमाला रोड क्षेत्र में सुरेष पर 500, वहीद पर 250 व बाबु पर 100 रूपये का जुर्माना किया गया।

जुर्माने की कार्यवाही उप स्वच्छता निरीक्षक श्री विराट मेहरा के अलावा मनोज टांक, पवन झांझोट, आकाष षिन्दे, राकेष ललावत व मनोज झांझोट आदि के द्वारा की गई। गंदगी व मलबा फैलाने, अतिक्रमण करने पर संबंधितों के विरूद्ध जुर्माना किये जाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

error: Content is protected !!