Wed. Jan 14th, 2026

अब तक कोविड वैक्सीन के 1 लाख 20 हजार 261 डोज लगाए गए

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 अप्रैल 2021/ कोविड19 से बचाव के लिए जिले में अब तक कुल कोविड वैक्सीन के एक लाख बीस हजार दो सौ इकसठ डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें से कुल 11 हजार 945 लोग अपना दूसरा डोज पूर्ण कर चुके हैं जबकि कुल एक लाख आठ हजार तीन सौ सौलह लोगों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है।

बुधवार को जिले में 99 स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोविड का टीकाकरण किया गया। जिसमें कुल 5 हजार 989 लोगों का टीकाकरण किया गया। जैन काश्यप सभागृह टीकाकरण केन्द्र पर 205 लोगो ने, सिविल अस्पताल आलोट में 102 लोगो ने, स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में 190, जडवासा कलां में 175, लुनेरा में 17, ढिकवा में 150, रत्तागढखेडा में 110, लसुडिया सुरजमल में 108, गुराडिया में 103 लोगों को टीके लगाए गए। सिविल अस्पताल जावरा में 397, बाल चिकित्सालय रतलाम में 314, अल्कापुरी कम्यनिटी हॉल में 167, जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल में 110 लोगों को कोविड का टीकाकरण किया गया।

error: Content is protected !!