Mon. Jan 12th, 2026

उज्जैन: बड़ते कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहरवासियों को कोविड-19 से बचाव हेतु जानजागरूक किया जा रहा है इसी के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स लगाकर के कोराना वाइरस से बचाव हेतु मास्क के उपयोग करने, बार-बार हाथ धोने, सेनेटाईजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।
शहर के विभिन्न स्थानो पर जिला प्रशासन के सहयोग से निगम गैंग द्वारा मास्क का उपयोग नही करने वालो पर जुर्माने की कार्यवाही करने के साथ ही निगम द्वारा मास्क भी उपलब्ध करवाए जा रहे है।
आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा शहर वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नागरिक मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे, बार-बार हाथ धोए एवं सेनेटाईजर का उपयोग करे, साथ ही व्यवसायी द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु निर्धारित दुरी पर गोले बनाए ताकि आने बाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके। आवश्यकता होने पर ही नागरिक घरो से बाहर निकले।

error: Content is protected !!