Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 05 अप्रैल 2021

उज्जैन 05 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने विगत 4 अप्रैल को पाटीदार हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में अचानक आग लग जाने की घटना के सम्बन्ध में जांच हेतु संयुक्त जांच दल गठित कर दिया है। जांच दल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी उज्जैन श्री गोविन्द दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर सुश्री हेमलता अग्रवाल, एफएसएल अधिकारी सुश्री प्रीति गायकवाड़ तथा फायर आफिसर नगर पालिक निगम श्री अजय राजपूत को नियुक्त किया गया है। उक्त संयुक्त जांच दल पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के प्रारम्भिक कारणों सहित सम्बन्धित अस्पताल प्रबंधन द्वारा अग्नि सुरक्षा के मापदण्डों सहित अन्य मानकों का पालन किया जा रहा था अथवा नहीं, इस पर अपने अभिमत सहित जांच प्रतिवेदन भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!