कोरोना से खुद बचे और दूसरों को भी बचाओ
*B B C टाइम्स इन* रतलाम 04 अप्रैल । कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर रतलाम शहर के लिए घातक बनने लगी है, ये सभी जानते है। हर दिन कई लोग संक्रमित होकर उपचार करा रहे है। इस महामारी का खतरा ज्यादा आयु वालों के लिए काफी खतरा साबित हो रही है। ऐसे में जरुरी है कि इससे बचाव के वे सभी तमाम प्रयास सभी को करना चाहिए। दो गज की दूरी, माँस्क जरुरी और हाथों को सैनेटाईज करने की प्रक्रिया सतत जारी रहना चाहिए।
उक्त बात कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर शुरु किए गए अब ना कोई बहाना, माँस्क सभी को है लगाना अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने नागरिकों से अपील करते हुए कही है।
अभियान के तहत सफाई मित्र समूह शहर की टीम स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थलों पर रांगोलियों के माध्यम से लोगों को कोविड से बचाव के तरीके जैसे माँस्क का उपयोग, दो गज की दूरी, भीड़ से बचने और हाथों को सैनेटाईज करने आदि की प्रक्रिया विस्तार से समझाई है।
टीम के सदस्य नागरिकों को समझाई दे रहे है कि ज्यादा जरुरी होने पर ही अपने घरों से निकले, जरुरी कार्य के लिए भी परिवार का एक ही सदस्य घरों से बाहर निकले, सब्जियों या किराना दुकान पर खरीदी के दौरान भी भीड़ से बच कर आवश्यक सावधानी को बरते, बीमार व कोरोना लक्षण वालों से बचने का हर दम प्रयास करे। जो व्यक्ति संक्रमित है वो शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए तुंरत उपचार करे, इस बीमारी को छिपाए रखना अपने जीवन से खिलवाड़ करने जैसा है।
नगर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने कहां कि नगर निगम शहर को स्वच्छ और नागरिकों को स्वस्थ्य रखने के लिए कई कार्य योजनाओं पर काम कर रही है। शहर के तमाम वार्डो को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी वार्डो को जीरों वेस्ट बना दिया गया है। हमारा मानना है कि स्वच्छ शहर के ही नागरिक स्वस्थ्य रह सकते है। हम नागरिकों से आव्हान करते है कि स्वच्छता में सहयोग करे और स्वस्थ्य रहे। कोविड से बचाव के सभी तरीकों को अपनाए। खुद इस रोग से बचने के लिए जागरुक हो और दूसरों को भी इससे बचाने के तरीके समझाए।