Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 03 अप्रैल 2021

उज्जैन ।पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के निर्देशन मे संपत्ति संबंधी अपराधो के निराकरण, शराब का अवैध रुप से विक्रय व परिवहन व विनिर्माण करने,मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ, सट्टा चलाने, गुँडा,बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण, खाद्य पदर्थो मे मिलावट करने वाले, संरक्षित पेडो की कटाई ( आम, पिपल, चंदन) रेत माफिया, आदि अपराधो मे अंकुश लगाने हेतु कडी से कडी कार्यवाही जारी है समाज के प्रति सुधारात्मक प्रयास किये जा रहै है। इसी तारतम्य मे
आज दिनाकं 03.04.21 को थाना चिंतामन में मुखबीर द्वारा सुचना मिली की लेकोडा मे दो महिलाए अपने घरो मे हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुए की रखे हुए है जो शराब बैंच रही है मुखबीर की सुचना पर विश्वास कर नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पल्लवी शुक्ला को अवगत कराकर उनके हमराह थाने के फोर्स को लेकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान ग्राम लेकोडा पहुंचे। जहा पर तलाश करते अलग- अलग जगह से दो केनो मे 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली तथा मुखबीर के बताए दुसरे स्थान से करीब 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब मिली। अवैध शराब को जप्त कर दोनो आरोपीया को गिरफ्तार कर अपराध क्र.91/2021 व अपराध क्रमांक 90/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!