Mon. Jan 12th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 02 अप्रैल शबरी मंडल के ग्राम रायनापाड़ा जमुनिया निवासी अर्जुन बंजारा का चयन आर्मी में हुआ था। जिसकी ट्रेनिंग के लिए अर्जुन 13 महीने पहले हैदराबाद गया था। जहां से ट्रेनिंग पूरी करके आज घर आने पर समस्त क्षेत्रवासियों ने अर्जुन का स्वागत किया गया जिसमें डीजे और ढोल से अगवानी करके भारत माता की जय के नारे लगाते हुए, रंग गुलाल उड़ाते हुए और पटाखे फोड़ते हुए बंजारा समाज के युवाओं एवं ग्राम वासियों ने अर्जुन का स्वागत किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार द्वारा अपने निवास पर अर्जुन को साफा बांधकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर पुष्प माला से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पूरे परिवार के साथ मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष सुनील पाठक, आईटी सेल प्रभारी ईशु बंजारा, जीवन पटेल, अर्जुन पाटीदार, दीपक पाटीदार, सुखदेव प्रजापत, गजराज बंजारा, नीलकंठ चौहान, सुमित पाटीदार एवं युवा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!