Mon. Jan 12th, 2026

BBC टाइम्स इन उज्जैन 01 अप्रैल 2021

उज्जैन एक अप्रैल। केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाइन के अनुसार अब सप्ताह के सातों दिन कोरोना का टीका लगाया जायेगा। वेक्सीनेशन सेन्टर प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। इस अवधि में व्यक्ति अपना आधार कार्ड एवं अन्य पहचान-पत्र लेकर वेक्सीनेशन सेन्टर में जाकर वेक्सीनेशन करवा सकेगा। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज बृहस्पति भवन में शाम 6 बजे उज्जैन शहर के 54 वार्डों में शुरू किये गये नये वेक्सीनेशन सेन्टरों की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिये। आज शुरू किये गये नये वेक्सीनेशन सेन्टरों की प्रगति उत्साहवर्धक रही। कई सेन्टर्स में 500 से अधिक लोगों ने आकर कोरोना का टीका लगवाया।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी वेक्सीनेशन सेन्टर यह सुनिश्चित करेंगे कि लक्ष्य के अनुरूप वेक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो। वेक्सीनेशन के लिये एनजीओ के लोगों द्वारा घरों में जाकर समझाईश दी जाये। कलेक्टर ने झोनवार वेक्सीनेशन सेन्टर की समीक्षा की एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक पांच झोन के बीच एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई है, जिनको आवश्यक होने पर वेक्सीनेशन सेन्टर में बुलाया जा सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं उपायुक्त नगर निगम एवं झोन के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!