Tue. Aug 5th, 2025

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 01 अप्रैल । कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री गोपालचन्द्र डाड ने निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा प्रस्तुत निगम के वित्तिय वर्ष 2021-22 काज अनुमानित आय-व्यय पत्रक (बजट) पारित कर अनुमोदन हेतु राज्य शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम श्री गोपालचन्द्र डाड द्वारा वित्तिय वर्ष 2021-22 की आय रूपये 33857.75 लाख (तीन अरब अड़तीस करोड़ सत्तवान लाख पिच्चहत्तर हजार रूपयेे) तथा विभिन्न कार्यो पर व्यय रूपये 33853.84 लाख (तीन अरब अड़तीस करोड़ त्रैपन लाख चौरासी हजार) जिसमें रूपये 3.91 लाख (तीन लाख इक्कयानवें हजार रूपये) बचत का बजट पारित किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, लेखाधिकारी श्री विजय बालोद्रा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!