Thu. Jan 22nd, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 31 मार्च जिला रतलाम मे कई स्थानो पर अवैध शराब, सट्टा, जुआ, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थो की बिक्री आदि के संचालन की शिकायते प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0) द्वारा संवेदनशीलता दिखते हुए कल दिनांक 1-4-2021 से 30-4-21 तक समस्त जिले मे धडपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया है ।

अभियान के संबंध मे समस्त थाना प्रभारियो को अपने – अपने क्षेत्र मे अवैध शराब, सट्टा, जुआ, अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही कर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के सक्त निर्देश दिये गए है ।

साथ ही सभी थाना प्रभारियो को हिदायत दी गई है कि, निर्देशों के उपरांत यदि उक्त अवैध गतिविधि संचालित होने की शिकायत मिलती है तो, संबन्धित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी

अतः आम जनता से अपील है, की आपके आसपास इस प्रकार की कोई अवैध गतिविधि संचालित हो रही है या इस संबंध में कोई सूचना हो तो हेल्प लाइन नंबर :- 7049162265, 07412-270474 या 07412-222223 पर बगैर किसी भय के कॉल या वट्सएप के माध्यम से सूचना से अवगत करावे । सुचनकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जावेगी ।

error: Content is protected !!