*B B C टाइम्स इन* रतलाम 24 फरवरी भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के भोपाल वृत्त के प्रत्याशियों का रतलाम क्षेत्र में दौरा हुआ । इसी तारतम्य में सभी प्रत्याशियों ने अधिकारियों से सघन जनसंपर्क किया एवं एक सदस्य समागम का आयोजन होटल समता सागर पैलेस रतलाम में किया गया, जिसमें 100 से अधिक अधिकारी सदस्यों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर त्रैवार्षिक चुनाव में भाग ले रहे विभिन्न प्रत्याशी उपस्थित रहे, जिसमे अध्यक्ष पद पर श्री मदन जैन, महासचिव पद पर श्री संजीव सभलोक, अंचल अध्यक्ष पद पर श्री इंद्रकुमार परमार एवं उपमहासचिव पद पर श्री सचिन गोखले प्रत्याशी सहित अन्य प्रत्याशी उपस्थित रहे ।
तूफानी दौरे के दौरान मदन जैन एवं संजीव सभलोक की पूरी टीम को पुरजोर समर्थन मिला एवं टीम का ऐतिहासिक स्वागत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के एकमात्र निर्विरोध क्षेत्रीय सचिव रतलाम श्री विजय कुमार सोनी एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर श्री सोमप्रकाश अग्रवाल, अवार्ड स्टाफ रीजनल सेकेट्री श्री राजेश तिवारी, श्री हरिसिंह दलोदिया, श्री जितेन्द्र कानूनगो, श्री पीयूष विजयवर्गीय, श्री जितेंद्र गौड़, श्री वीरेंद्र जोशी, श्री नरेंद्र डोडिया, श्री अविनाश यादव, मेडम अनिता अधिकारी, रीजनल सेकेट्री इंदोर के प्रत्याशी कन्हैया पाटीदार, श्री सुमित गुप्ता, अर्पण सिलिया, जसकरण मीणा, जयप्रकाश राठौर, खेमराज मीणा, किशोर सोनी, नरेश वशिष्ठ, नीलेश शर्मा, प्रकाश भटेवरा, रमजी रॉय, दिलीप धाकड़, सुनील मीणा,विकास मीणा, वीरेंद्र कुमार, विजय परमार, संजय रिछारिया, प्रदीप सक्सेनासचिन रामदुर्गेकर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन श्री विजयदीप आहूजा, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल एवं सुश्री राधिका बौरासी द्वारा किया गया एवं आभार श्री सोनी द्वारा माना गया ।