Tue. Jan 13th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 15 फरवरी रतलाम नगर के विकास में 1800 हेक्टेयर क्षैत्र को उघोग के लिए स्वीकृत कराने व पांच साल के रोड़मेप की कई योजना स्वीकृत कराकर नगर को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के उपलक्ष्य में नगर विधायक चेतन्य काश्यप का स्टेशन रोड़ व्यापारी संघ द्वारा साफा बांधकर कर शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया।

अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में विधायक श्री काश्यप ने कहा यह सम्मान मेरा नही मेरे दायित्व का है। नगर से पांच किलोमीटर दूर यह 1800 हेक्टेयर का क्षैत्रफल भूगोलिक दृष्टि से संपूर्ण रतलाम नगर के क्षैत्रफल से भी ज्यादा बड़ा क्षैत्रफल है। मुख्यमंत्री जी से मिली स्वीकृती से यहां अठारह सौ करोड़ रूपये की लागत से विशाल उघोगीक क्षैत्र बनेगा और इसमें अठारह हजार करोड़ रूपये लागत का निवेश संभावित है। मैं आने वाले समय में रोड़मेप तैयार कर नगर के विकास में चार चांद लगाने और रतलाम को विकसीत नगर के नाम से पहचान दिलाने में कौई कमी नही रहने दुंगा। नगर के विकास के लिए कभी कौई कमी नही होगी।

इस अवसर पर संघ के अमित जायसवाल, मनोहर पोरवाल, राजेन्द्रसिंह गोयल, राधावल्लभ खण्डेलवाल, सुरेश पापटवाल, रमेश चोईथानी, जय शर्मा, विपिन खिलोसिया, राजेन्द्र पोरवाल, कपिल शर्मा, विपिन पोरवाल, गोर्वधन सलूजा, नासीर कुरेशी, हरिश छजलानी, राकेश कुमावत, पारस जैन, भूरा दादभाई, गोपाल खण्डेलवाल, उमेश जसवानी, संजय फूलवानी, रमेश जसुजा, विजय परिहार सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!