*B B C टाइम्स इन* रतलाम 14 फरवरी । महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। स्वच्छता कार्य में सहयोग करना भी देशभक्ति और जनसेवा से जुड़ा काम है। अगर हर नागरिक विशेषकर युवा स्वच्छता में भागीदारी निभाएगें तो रतलाम स्वच्छ के साथ ही स्वस्थ्य भी रहेगा।
उक्त विचार नगर निगम के सहायक आयुक्त विकास सोलंकी ने व्यक्त किये श्री सोलंकी रविवार को डीआरपी लाईन में आयोजित स्वच्छता संकल्प देश का विषय पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे
श्री सोंलकी ने कहां कि हमारा उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। अस्वच्छ भारत की तस्वीरें भारतीयों के लिए अक्सर शर्मिंदगी की वजह बन जाती है इसलिए स्वच्छ रतलाम शहर के निर्माण यह सही समय एवं अवसर है।
इस मौके पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.के जैन, स्वच्छता निरीक्षक किरण चौहान, पर्वत हाड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग की वरिष्ठ पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, वनिता सिंधु और श्रीमती बरखा ने भी संबोधित कर रतलाम को स्वच्छता की दौड़ में नम्बर-1 बनाने का संकल्प उपस्थित युवाओं को दिलाया।
स्वच्छता सुपर स्टार सम्मानित हुए
स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में एक दर्जन से ज्यादा स्वच्छता सुपर स्टारों को सम्मानित किया गया। जिनमें विनिता बोरासी, जयश्री झवेरिया, दिव्या, रानी सेन, गायत्री खण्डेलवाल, पप्पूजी निसाद को सम्मान के रुप में इन्हे शील्ड व प्रमाणपत्र अतिथियों ने भेंट किए गए।
रविवार को सफाई मित्र समूह की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर स्थित कचरा मुक्त स्थानों के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पर रांगोली बना कर इन क्षेत्रों के रहवासियों को स्वच्छता की शपथ दिला कर दीप दान किया गया है।