Wed. Jan 14th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 11 फरवरी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के पहले इम्तिहान में रतलाम को सफलता हाथ लगी है। सर्वे के पहले चरण में शहर को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया।
नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया बुधवार को जारी परिणाम में रतलाम शहर ने ओडीएफ प्लस की परीक्षा पास कर 500 अंक प्राप्त किया है। 6000 अंकों के इस इम्तिहान का दूसरा चरण फ्री गार्वेज सिटी का शुरू होने वाला है। इसके पछात अंतिम दौर का सर्वे मार्च माह के अंतिम दिनों में होने की संभावना है।

error: Content is protected !!