Wed. Jan 14th, 2026

*B B C टाइम्स इन* रतलाम 10 फरवरी आवश्यक एवं जरूरत मंदो के साथ कुछ पल खुशियों के बिताने का मज़ा ही अलग है। इसी सोच को लेकर सृष्टि समाज सेवा समिति की कर्मठ युवा समाज सेवी उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव ने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कालिका माता प्रांगण में जरूरत मंद एवं झुग्गी बस्ती में रहने रहने वाले बच्चों को अपनी मनपसंद विश पूरी करके उनके साथ खुशियों के पल बिताए।

दिव्या ने B B C टाइम्स इन को बताया बच्चों को अपनी पसंद के व्यंजन, खिलोने, झूले सहित उनकी फरमाइश पूरी करवाई।इस कार्य को आगे भी संस्था के माध्यम से व व्यक्तिगत तौर पर भी जारी रखेंगी।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अर्पित उपाध्याय, सचिव पल्लवी टाक,संयुक्त यामिनी राजावत, कोषाध्यक्ष शुभम सिखवाल, अध्यक्ष सतीश टाक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!